श्रीकृष्ण व गोपियों की महारास लीला जीवात्मा के परमात्मा से मिलन का प्रतीक

महारास में पांच अध्याय हैं. उनमें गाये जाने वाले पांच गीत भागवत के पंच प्राण हैं. जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भवसागर से पार हो जाता है. उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज ही प्राप्त हो जाती है.

By BINAY KUMAR | April 13, 2025 11:33 PM
an image

रामगढ़. नर्मदेश्वर महादेव मंदिर लखनपुर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचिका ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित विविध कथा प्रसंगों का अत्यंत सरस वर्णन किया. कथावाचिका पूजा ब्रज किशोरी ने वृंदावन के कुंज वन में भगवान श्रीकृष्ण के गोपियों के साथ रचाए गए दिव्य एवं अलौकिक महारास का विस्तृत वर्णन किया. उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं. उनमें गाये जाने वाले पांच गीत भागवत के पंच प्राण हैं. जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भवसागर से पार हो जाता है. उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज ही प्राप्त हो जाती है. उन्होंने कहा कि महारास भोग नहीं मुक्ति की कथा है. महाराज के अलौकिकता की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि महारास इतना दिव्य एवं अलौकिक था कि देवाधिदेव महादेव भी महारास में शामिल होने से स्वयं को नहीं रोक पाए. आशुतोष शिव स्वयं गोपी वेश में महारास में शामिल होने के लिए कुंज वन पहुंच गए. महारास में शामिल हर गोपी को यह लग रहा था कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं उसके ही साथ नृत्य कर रहे हैं. कहा कि वास्तव में महारास जीवात्मा के परमात्मा से मिलन की कथा है.आज की कथा में भगवान श्रीकृष्ण एवं बलराम का मथुरा गमन, मुष्टिक, चाणूर जैसे अनुचर दानवों सहित कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में श्रीकृष्ण एवं बलराम का विद्या ग्रहण, कालयवन का वध, उद्धव गोपी संवाद, उद्धव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारिका का निर्माण एवं रुक्मिणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण वर्णन ने किया. ब्रज क्षेत्र से आए कलाकारों की टीम द्वारा कथा प्रसंग से संबंधित एक से बढ़कर एक झांकियां तथा भक्ति गीत पर श्रोता देर रात तक झूमते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version