– बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी और एसडीओ ने पंडा समाज के साथ बैठक की
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 को सफल बनाने हेतु मंदिर प्रशासनिक भवन सभागार में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार और एसडीओ सह मंदिर सचिव कौशल कुमार की उपस्थिति में पंडा समाज, मंदिर पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें मंदिर की पूजा व्यवस्था, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा पर चर्चा की गयी. पंडा पुरोहितों से सहयोग की अपील की गयी और पंडा समाज ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. एसपी ने मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड तैनात करने और किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही. आपसी समन्वय से मेला संचालन को सुचारू रखने पर सहमति बनी. मंदिर न्यास पर्षद सचिव सह एसडीओ कौशल कुमार ने सावन माह में मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनायी.
सोमवार व मंगलवार को अरघा लगेगा :
सावन के महीने में मंदिर में सोमवार एवं मंगलवार को अरघा लगाया जायेगा. अरघा के माध्यम से श्रद्धालुओं का जलार्पण कराया जाएगा. इसको लेकर एक समिति का गठन किया गया. पंडा समाज की मांग पर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक दिवस मंदिर कपाट खोलने के साथ ही आधे घंटे तक कांचा जल पासधारक पूजा-अर्चना कर सकेंगे.
सावन में शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था जारी रहेगी :
एसडीओ ने बताया कि इस वर्ष भी सावन में शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था जारी रहेगी. अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में कुछ समय के लिए शीघ्र दर्शनम रसीद कटना बंद भी किया जा सकता है. मंदिर कार्यालय काउंटर से 300 रुपये का टोकन रसीद प्राप्त कर श्रद्धालु जलार्पण कर सकेंगे.
सोम-मंगल को 2.05 बजे व अन्य दिनों में 2.30 बजे मंदिर पट खुलेगा :
एसडीओ ने कहा कि सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सावन सोमवार एवं मंगलवार को प्रातः 2.05 बजे मंदिर का पट खोल दिया जाएगा, जबकि अन्य दिनों में 2:30 बजे के बाद मंदिर का पट खुलेगा. मौके पर जरमुंडी बीडीओ सह मंदिर प्रभारी कुंदन कुमार भगत, अंचल अधिकारी संजय कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, मंदिर न्यास पर्षद सदस्य कुंदन पत्रलेख, बासुकिनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, कुंदन झा, पलटू बाबा, सारंग बाबा, आजाद पत्रलेख, फाइटर बाबा, कुणाल झा, जितेंद्र झा, उज्ज्वल कुमार झा सहित सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है