सरैयाहाट व काठीकुंड की पांच छात्राओं को सिंहासन कुमारी स्मृति अवार्ड

दुमका में साक्षरता अभियान की अगुआ कर रही शिक्षिका स्व सिंहासन कुमारी की स्मृति में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पांच छात्राओं को इस बार स्व सिंहासन कुमारी स्मृति अवॉर्ड दिया गया है.

By ANAND JASWAL | June 26, 2025 7:50 PM
feature

पुरस्कार के तौर पर दिये गये 10, आठ और पांच-पांच हजार रुपये के चेक संवाददाता, दुमका दुमका में साक्षरता अभियान की अगुआ कर रही शिक्षिका स्व सिंहासन कुमारी की स्मृति में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पांच छात्राओं को इस बार स्व सिंहासन कुमारी स्मृति अवॉर्ड दिया गया है. अवार्ड उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्व सिंहासन कुमारी के पति हरिश्चंद्र चौधरी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की मौजूदगी में प्रदान किया. कहा कि परिवार द्वारा बालिकाओं को दिया जानेवाला पुरस्कार काबिले तारीफ, अतुलनीय व प्रेरणादायक है. यह अवॉर्ड एवं पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी बालिकाओं को उच्च व उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्साहबर्धन करेगा. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरैयाहाट की छात्रा शिम्पी कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरैयाहाट की छात्रा कुलसुम खातून व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरैयाहाट की दो छात्रा जूली कुमारी एवं खुशी कुमारी तथा काठीकुंड की एक छात्रा रिंकी कुमारी को पुरस्कार के रूप में क्रमशः दस हजार रुपये, आठ हजार रुपये एवं पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया गया. सरैयाहाट की वार्डन वसंती भेंगरा एवं काठीकुंड की वार्डन मिट्ठू सेन नंदी को भी उपायुक्त ने शाल प्रदान किया. कहा कि अगर बालिकाओं को पारिवारिक एवं सामाजिक सकारात्मक सहयोग मिले तो बालिकाएं भी आत्मनिर्भर बनकर जीवन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती हैं. बालिकाएं आज सेवा के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है. जरूरत है उनको मानसिक व आर्थिक सपोर्ट कर उत्कृष्ट उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने की. उपायुक्त सिन्हा ने कहा कि आज राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. मौके पर सिंहासन कुमारी के पति हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि स्व सिंहासन कुमारी का पूरा जीवन शैक्षणिक उत्थान, खासकर बालिका शिक्षा और साक्षरता अभियान के लिए समर्पित था. स्मृति कोष के माध्यम से बालिकाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहबर्धन करना परिवार द्वारा उनके सम्मान में छोटा सा प्रयास है. श्री चौधरी ने बताया कि हर वर्ष बालिकाओं व महिलाओं को पुरस्कृत कर उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया जाता है. मौके पर विजय कुमार दूबे एवं अशोक कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version