सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया

Sita Soren on Shibu Soren Health: शिबू सोरेन के दिवंगत बड़े पुत्र दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता मुर्मू सोरेन ने कहा कि उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा की. अपने बाबा के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करें और वे घर लौटें. फिर घर पर जैसे पहले उनसे मिलते थे, फिर उनसे मुलाकात हो.

By Mithilesh Jha | June 30, 2025 2:53 PM
an image

Sita Soren on Shibu Soren Health: झारखंड के सर्वोच्च नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन गंभीर रूप से बीमार हैं. नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, छोटे पुत्र बसंत सोरेन और परिवार के अन्य सभी सदस्य गुरुजी की सेवा में लगे हैं, लेकिन बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन उनसे नहीं मिल सकीं. सीता सोरेन की शिबू सोरेन से मुलाकात क्यों नहीं हो पायी, इसकी वजह भी उन्होंने खुद बतायी.

देर तक अस्पताल के बाहर गाड़ी में बैठी रही सीता

हूल दिवस पर साहिबगंज के भोगनाडीह जाने से पहले दुमका में सीता मुर्मू सोरेन ने सोमवार 30 जून 2025 को कहा कि वह दिल्ली गयीं थीं. अस्पताल के बाहर काफी देर तक गाड़ी में बैठी रहीं. सोचती रही कि इतनी खराब हालत में बाबा से कैसे मिलूंगी. बाद में अस्पताल में जाकर देखा कि बाबा का बहुत अच्छे से इलाज हो रहा है. बड़े से बड़े डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.

बाबा को इस हालत में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पायी – सीता सोरेन

सीता सोरेन ने कहा कि उन्होंने कभी अपने बाबा (शिबू सोरेन) को इस हालत में नहीं देखा. वह हिम्मत नहीं जुटा पायीं कि वह बिस्तर पर पड़े दिशोम गुरु अपने बाबा (शिबू सोरेन) से जाकर मिल सकें. इसलिए वह उनसे बिना मिले ही चली आयीं. हालांकि, वह लगातार दुआ कर रहीं हैं कि बाबा जल्द से ठीक होकर घर आयें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीता सोरेन ने मंदिर में जाकर बाबा के लिए मांगी दुआ

शिबू सोरेन के दिवंगत बड़े पुत्र दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता मुर्मू सोरेन ने कहा कि उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा की. अपने बाबा के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करें और वे घर लौटें. फिर घर पर जैसे पहले उनसे मिलते थे, फिर उनसे मुलाकात हो.

पिता से भी ज्यादा स्नेह करते हैं बाबा – सीता सोरेन

सीता मुर्मू सोरेन ने कहा कि उनके ससुर शिबू सोरेन ने उन्हें अपने पिता से भी ज्यादा स्नेह दिया है. वह चाहती हैं, परिवार और झारखंड के सभी लोग चाहते हैं कि बाबा जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी लोग दुआ कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

भोगनाडीह में ग्रामीण और प्रशासन के बीच बवाल के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री ने सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि

हूल दिवस कार्यक्रम से पहले भोगनाडीह में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

Hul Diwas 2025: ब्रिटिश शासन और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ आदिवासियों के विद्रोह की कहानी है ‘हूल क्रांति’

Hul Diwas 2025: भोगनाडीह की इन 5 जगहों पर आज भी जिंदा है हूल क्रांति की यादें

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version