एसकेएमयू में यूजी में नामांकन की तैयारी शुरू, कुलपति के निर्देश पर समिति का हुआ गठन

नामांकन समिति की बैठक के उपरांत चांसलर पोर्टल खोला जाएगा. 27 अंगीभूत और 14 सम्बद्ध कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

By ANAND JASWAL | May 22, 2025 7:06 PM
an image

संवाददाता, दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत व सम्बद्ध कॉलेजों में जल्द ही स्नातक सत्र-2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. इसको लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां तेज़ कर दी गयी हैं. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव ने कुलपति प्रो कुनुल कंदीर के निर्देश पर यूजी नामांकन हेतु विश्वविद्यालय स्तरीय प्रवेश समिति का गठन कर दिया है. इस समिति की अध्यक्ष स्वयं कुलपति प्रो कुनुल कंदीर हैं, जबकि सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव हैं. समिति में प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह, विज्ञान संकाय के डीन डॉ एसके सिंह, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के डीन डॉ टीपी सिंह, मानविकी संकाय के डीन डॉ पीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह, पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिन्हा, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ एसएल बोंडया, संताली विभागाध्यक्ष डॉ सुशील टुडू, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत सोरेन, वाणिज्य विभागाध्यक्ष दीपक कुमार दास, सहायक डीएसडब्ल्यू डॉ पूनम हेम्ब्रम के साथ-साथ देवघर कॉलेज, साहिबगंज कॉलेज, एएन कॉलेज दुमका, सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो, महिला कॉलेज पाकुड़, मॉडल कॉलेज दुमका और डिग्री कॉलेज नाला फतेहपुर के प्राचार्यों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जबकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल का परिणाम अभी प्रतीक्षित है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि जैक बोर्ड का परिणाम जारी होते ही चांसलर पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.

————

इन कॉलेजों में होना है नामांकन-

अंगीभूत महाविद्यालय

एसपी कॉलेज, दुमका

देवघर कॉलेज, देवघर

आरडी बाजला महिला कॉलेज, देवघर

केकेएम कॉलेज, पाकुड़

बीएसके कॉलेज, बरहरवा एसआरटी कॉलेज, धमडी

गोड्डा कॉलेज, गोड्डा

मॉडल कॉलेज, पाकुड़

मॉडल कॉलेज, दुमका

मॉडल महाविद्यालय, गोड्डा

महिला कॉलेज, साहिबगंज

डिग्री कॉलेज, महागामा

डिग्री कॉलेज, जरमुंडी

महिला कॉलेज, सारठ

==============

एएन कॉलेज, दुमका एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज, पथरगामा.

डॉ जेएम कॉलेज, जसीडीह

जामताड़ा संध्या महिला कॉलेज, जामताड़ा

एमजी कॉलेज, रानीश्वर, दुमका

बीएलएनएल बोहरा कॉलेज, राजमहल

भागवत झा आज़ाद कॉलेज, कुंडहित

शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज, बोरियो, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version