यूजी नामांकन: एसकेएमयू ने सीबीएसई के छात्रों को माइग्रेशन की अनिवार्यता में दी छूट

इसके स्थान पर, डिजिलॉकर से डाउनलोड की गई ई-कॉपी का प्रिंटआउट, यदि संबंधित स्कूल/कॉलेज के प्राचार्य के हस्ताक्षर और मुहर सहित होगा, तो मान्य माना जाएगा.

By ANAND JASWAL | July 15, 2025 7:03 PM
an image

संवाददाता, दुमका. सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने सीबीएसई बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को बड़ी राहत दी है. अब स्नातक नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें ओरिजनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके स्थान पर, डिजिलॉकर से डाउनलोड की गई ई-कॉपी का प्रिंटआउट, यदि संबंधित स्कूल/कॉलेज के प्राचार्य के हस्ताक्षर और मुहर सहित होगा, तो मान्य माना जाएगा. दरअसल, सीबीएसई ने 2025 से माइग्रेशन सर्टिफिकेट केवल डिजिटल रूप में जारी करने की अधिसूचना पहले ही जारी की थी, जिससे छात्रों को स्नातक नामांकन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जयनेंद्र यादव ने सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर यह स्पष्ट किया है. साथ ही, जिन छात्रों के पास एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी नहीं है, उनके लिए अपार आईडी को मान्य माना जाएगा. वर्तमान में विश्वविद्यालय में यूजी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, और पहली मेरिट सूची जारी हो चुकी है. 27 जुलाई तक नामांकन की अंतिम तिथि तय की गयी है. डॉ यादव ने छात्रों से समय पर दस्तावेज सत्यापन और नामांकन शुल्क जमा करने की अपील की है. उन्होंने कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि छात्रों को समुचित सहायता प्रदान की जाए, विषय संयोजन व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु काउंसलिंग सुविधा भी उपलब्ध हो, ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के अपनी उच्च शिक्षा शुरू कर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version