कुुलपति प्रोफेसर डॉक्टर सोना झरिया मिंज ने बताया : इस दीक्षांत समारोह के जरिये सत्र 2022 में उतीर्णता हासिल करनेवाले यूजी के 19,109 को और पीजी के 3662 को डिग्री प्रदान की जायेगी. हालांकि समारोह में केवल यूजी-पीजी के टॉपर्स और पीएचडी करने वालों को ही शामिल होने का अवसर मिलेगा. इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति 56 को शोध उपाधि प्रदान करेंगे, जबकि यूजी-पीजी के 55 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. इनमें 54 तो यूजी-पीजी के टॉपर होंगे, जबकि एक को बेस्ट ग्रेजुएट के तौर गोल्ड मेडल दिया जायेगा.
यह पहला अवसर होगा, जब बेस्ट ग्रेजुएट का खिताब हासिल करनेवाला अपने विषय का टॉपर नहीं होगा. इस बार बेस्ट ग्रेजुएट का गोल्ड मेडल सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो के छात्र यशस्वी वर्मा को मिलेगा, जो कि यूजी की परीक्षा में टॉपर नहीं है, लेकिन सभी विषयों के अंक को मिलाकर उसने सबसे अधिक अंक प्राप्त किये हैं. अब तक हर बार विषयवार टॉपर रहा ही कोई छात्र ही बेस्ट ग्रेजुएट चुना जाता था.
बता दें कि हिंदू नववर्ष पर बुधवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन देवघर में बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. पूजा के बाद बासुकीनाथ में पत्रकारों से कहा कि हमारे यहां कई अलग-अलग भाषाएं हैं, अलग-अलग जातियां हैं व अलग-अलग भावनाएं हैं, लेकिन हम सभी जुड़े हुए हैं. अध्यात्म है जो हिमालय को कन्याकुमारी से व गुजरात के कच्छ से पूर्वोत्तर तक जोड़ता है.
Also Read: Sarhul Festival: आज से प्रकृति पर्व सरहुल का अनुष्ठान शुरू, केकड़ा-मछली पकड़ेंगे युवा, जानें क्या है मान्यता