साइंस में नेशनल स्कूल के सोनू को स्टेट में छठा रैंक

कॉमर्स में सेंट जेवियर्स महारो की नीतू किस्कू जिला टॉपर बनीं

By RAKESH KUMAR | May 31, 2025 11:51 PM
feature

दुमका नगर. जैक द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान संकाय में पीएम श्री प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका का परिणाम अत्यंत ही उत्कृष्ट रहा है. छात्र सोनू कुमार साह जिला टॉपर के साथ-साथ राज्य में छठा स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है. कॉमर्स में सेंट जेवियर्स कालेज महारो की नीतू किस्कू जिला टॉपर रहीं. साइंस के जिला टॉपर सोनू कुमार साह को 471 अंक प्राप्त हुए हैं, वहीं कॉमर्स के जिला टॉपर नीतू किस्कू को 427 अंक प्राप्त हुए हैं. कॉमर्स में सेंट जेवियर्स इंटर कालेज महारो ने दबदबा दिखाया है, जहां की सात छात्राओं ने जिला टॉप टेन में जगह बनायी है. कॉमर्स के जिला टॉप टेन में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, सातवें, आठवें, दसवें स्थान पर इसी काॅलेज ने पताका लहराया है. साइंस में 458 अंक लाकर नेशनल हाइस्कूल के शिवम कुमार तीसरे, 450 अंक लाकर रजनीश आनंद आठवें व 446 अंक लाकर आकाश कुमार मांझी नवें स्थान पर रहे हैं. पीएमश्री प्लस टू नेशनल हाइस्कूल के प्राचार्य बसंत कुमार ने कहा कि विद्यालय का रिजल्ट अच्छा रहा. विद्यार्थियों द्वारा की गयी मेहनत और शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को दिखाये गये सही मार्गदर्शन के कारण विद्यालय का नाम रोशन हुआ है. मौके पर इंटरमीडिएट संकाय के प्रभारी पूर्णेंदु मंडल, माध्यमिक संकाय के प्रभारी नीलांबर कुमार साहा, वरीय शिक्षिका नफीसा बेगम, परिमल महता, ललन भारती, प्रदीप कुमार व सूरज कुमार इत्यादि ने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version