दुमका. दुमका जिले की आदिम जनजातीय समाज की युवती बबीता कुमारी ने जेपीएससी परीक्षा में 337वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र और पहाड़िया समुदाय को गौरवान्वित किया है. उनकी इस सफलता पर लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है. रविवार को बसंत सिंह पहाड़िया के नेतृत्व में पहाड़िया समुदाय के सदस्यों ने बबीता के घर पहुंचकर उन्हें और उनके माता-पिता, बिंदुलाल सिंह व राखी देवी को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया. बाद में बबीता ने पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार से शिष्टाचार भेंट की, जिन्होंने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी और उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया. एसपी ने इस उपलब्धि को जिले और पहाड़िया समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि निरंतर मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. बबीता की इस सफलता से समाज में नई उम्मीद और ऊर्जा का संचार हुआ है. बबीता दुमका प्रखंड के आसनसोल गांव की रहने वाली हैं और मूल रूप से मसलिया प्रखंड के मणिपुर गांव की निवासी हैं. इस मौके पर बसंत सिंह पहाड़िया. जागेश्वर सिंह, सोमनाथ पुजहर, मुन्नू पुजहर, महादेव देहरी, प्रीति कुमारी, शीतल सिंह, फुलेश्वर गृही, शंकर पुजहर, निमाई पुजहर, मंगलानंद देहरी, पन्ना लाल पुजहर, लालचंद कुमार, सपन पुजहर, कन्हाई देहरी, श्रवण पुजहर, शालुप्रिया, उषा किरण देवी, जावेद, जावेद, दर्शन सिंह, ललिता कुमारी, ज्योतिष सिंह शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें