एसपी ने श्रावणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मंदिर गर्भगृह में चल रहे जलार्पण की व्यवस्था का जायजा लिया. कहा बाहर से आनेवाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

By ANAND JASWAL | July 11, 2025 5:22 PM
feature

15 डीएसपी, 400 पुलिस पदाधिकारी व 3800 जवान मेला क्षेत्र में तैनात प्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रावणी मेले के पहले दिन पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मंदिर गर्भगृह में चल रहे जलार्पण की व्यवस्था का जायजा लिया. कहा बाहर से आनेवाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. मंदिर में तैनात जवानों को थके हारे कांवरियों को सुगमतापूर्वक जलार्पण करने में सहयोग करने की बात कही. सेवा भावना से सभी सुरक्षा बलों को मंदिर व मेला क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया. सभी पुलिस ओपी में प्रतिनियुक्त जवान, पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति की भी जांच की. मेला क्षेत्र, शिवगंगा, मंदिर परिसर, दर्शनियाटीकर स्थित सभी ओपी का भी निरीक्षण किया. बताया कि श्रावणी मेला में इस बार 15 डीएसपी, 400 पुलिस पदाधिकारी एवं 3800 जवान तैनात किये गये हैं. एक दर्जन से अधिक ओपी बनाये गये हैं. सभी ओपी वायरलेस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. श्रद्धालुओं के प्रवेश के सभी रूट लाइनों में पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है. बाबा बासुकिनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक भोलेनाथ की पूजा कर यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जायें. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि बाहर से आये पुलिस बल की तैनाती सही जगह पर करें. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. सभी इंट्रीप् के साथ साथ रूट लाइन में भी फोर्स की तैनाती की जा रही है. मंदिर परिसर में जहां जहां व्यक्ति अधिक होते हैं वहां अधिक मात्रा में फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है.मौके पर एसडीपीओ अमित कच्छप, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, एएसआइ बाल्मिकी पाठक, योगेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. फोटो- बासुकिनाथ मंदिर में पुलिस बलों को निर्देश देते एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार व अन्य ——–

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version