मंदिर परिसर में छह व सात जुलाई को भव्य मेला का आयोजन होगा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में कालाडुमरिया स्थित दुबे बाबा मंदिर एवं धौबेय नदी के तट पर स्थित बेलदाहा नाग मंदिर में पनढार के साथ ही 15 दिवसीय विशेष पूजन शुरू हो गया. मंदिर के पुजारी नागेश्वर पंडा ने बताया कि यहां प्रत्येक वर्ष पनढ़ार के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नेम निष्ठा के साथ नाग देवता के पूजन की तैयारी शुरू हो जाती है. श्री पंडा कहते है कि हर वर्ष आद्रा नक्षत्र में 15 दिनों तक पुजारी द्वारा पूर्ण नेम निष्ठा के साथ दिन भर उपवास रखकर प्रत्येक रात्रि में भव्य पूजन होता है. 30 जून से अठवारा का विशेष पूजन होगा. छह व सात को यहां मेला का आयोजन होगा. सात जुलाई को नागदेव को सैकड़ों बकरों की बलि प्रदान की जायेगी. आसपास के हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही विशेष पूजन कार्यक्रम का समापन होगा।
संबंधित खबर
और खबरें