पदाधिकारी अपने घरों पर लगायें कांग्रेस का झंडा, पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें

झारखंड में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन कार्यक्रम चला रही है. इसका ध्येय पार्टी के कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर जनता से जोड़ना और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है.

By ANAND JASWAL | June 27, 2025 8:07 PM
feature

आह्वान. दुमका के सृजन संगठन कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू, कहा

झारखंड में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन सृजन कार्यक्रम चला रही है. इसका ध्येय पार्टी के कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर जनता से जोड़ना और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है. दुमका पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने शुक्रवार को शिवपहाड़ चौक स्थित विजया काॅम्प्लेक्स में पार्टी की ओर से आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के इस अभियान को सफल बनाना पार्टी पदाधिकारियों की जवाबदेही भी है और कर्तव्य भी. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और प्रखंड प्रभारी के साथ मिलकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में 12 लोगों की कमेटी बनायें. प्रत्येक बूथ स्तर पर एक बीएलए अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. पंचायत कमेटी महीने में एक दिन बैठक करेगी. प्रखंड कमेटी भी महीने में एक बैठक करेगी. जिला कमेटी की बैठक जिला कमेटी भी महीने में एक बार बैठक करेगी. उन्होंने कांग्रेस के सभी पदाधिकारी को अपने घर पर कांग्रेस का झंडा लगाने व कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारधारा और नीतियों को प्रचारित करने का निर्देश दिया. संगठन के पदाधिकारियों से सामंजस्य बनाकर हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में भ्रमण कर पार्टी के विचारधारा, उनकी नीतियों और संगठन को धारदार बनाने के लिए सरकार के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें. मौके पर पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता श्याम किशोर सिंह, जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी, मनोज अंबष्ठ, राजा मरांडी, महासचिव संजीत सिंह, कृष्णानंद झा, मार्था हांसदा, छवि बागची, प्रेम कुमार साह, अरबी खातून, राजीव जायसवाल, युगल किशोर सिंह, सत्यनारायण यादव, अली इमाम टिंकू, संतोष सिंह, कुंदन कुमार यादव, विलियम टुडू, शहरोज शेख आदि मौजूद थे.

ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करेंगे : प्रदेश अध्यक्ष

संताल परगना में कांग्रेस का बनेगा मजबूत संगठन : दीपिका

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि वैसे विधानसभा क्षेत्र जहां से पार्टी चुनाव नहीं लड़ती है. संगठन निश्चित रूप से कमजोर है. पर हम गठबंधन सरकार के हिस्सा हैं. पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार संताल में बैठकें होगी. संताल परगना में पार्टी को मजबूत करने के दिशा में लगातार काम होगा. कार्यकर्ता भी पूरी जोश के साथ पार्टी को मजबूत करने में जूटे जाएं. इधर, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर कार्यकर्ताओं को सजग रहकर पार्टी के संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version