राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड में ऋत सिंह व सुधांशु मालाकार ने जीते रजत पदक

खेलो झारखंड में अभी तक का दुमका को यह योग प्रतियोगिता में पहला पदक है. शारीरिक शिक्षक सुमन कुमार की लगन और मेहनत से यह संभव हो पाया.

By ANAND JASWAL | May 21, 2025 10:58 PM
an image

संवाददाता, दुमका. राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय दुमका के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. छात्रों ने दुमका की झोली में रजत पदक दिलाया. यह प्रतियोगिता खेलो झारखंड के अंतर्गत खेलगांव रांची में आयोजित हुई, जिसमें दुमका के ऋत सिंह एवं सुधांशु मालाकार ने शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक प्राप्त किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य जयकिशोर मंडल ने दोनों बच्चों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि दोनों बच्चे ने दुमका जिला का नाम रोशन किया है. खेलो झारखंड में अभी तक का दुमका को यह योग प्रतियोगिता में पहला पदक है. शारीरिक शिक्षक सुमन कुमार की लगन और मेहनत से यह संभव हो पाया. वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा कि आने वाले समय में विद्यालय हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी. मौके पर शिक्षक अजय कुमार सिंह, लकीकांत रुज, महेंद्र पंडित, शैलेश हेंब्रम, किरणलता कुमारी, गायत्री कुमारी, कृति वर्षा, ज्योति मुर्मू, अजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार, अमन कश्यप, रोबिन कुमार, मुक्त आशीष कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version