संवाददाता, दुमका दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने गुरुवार को राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया. उन्होंने पुस्तकालय को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखते हुए इसे समग्र अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया, जहां छात्रों को बेहतर अध्ययन माहौल, तकनीकी संसाधन और करियर मार्गदर्शन मिल सके. साइकिल स्टैंड में सीसीटीवी कैमरे लगाने, खराब पड़े वॉटर फिल्टर और जनरेटर की मरम्मत कराने तथा शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कहा. लैपटॉप चार्जिंग और पावर बैकअप की सुविधा को भी दुरुस्त रखने पर बल दिया गया. उपायुक्त ने वाई-फाई सेवा को सुचारू रखने, उपयोगी पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और प्रत्येक माह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि विज्ञान और वाणिज्य जैसे विषयों की अध्ययन सामग्री और संसाधन अपर्याप्त हैं. इस पर संबंधित विभागों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने और पंजी संधारण हेतु प्रशिक्षित छात्रों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया.
संबंधित खबर
और खबरें