मांगों पर डटे छात्र, विश्वविद्यालय प्रशासन को लेनी पड़ी पुलिस की मदद प्रतिनिधि, दुमका एसपी बीएड कॉलेज के बाद अब सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में छात्र समन्वय समिति ने तालाबंदी कर दी है. समन्वयक श्यामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विवि के प्रशासनिक भवन में सोमवार को तालाबंदी कर दी. दरअसल, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दो अंगीभूत बीएड कॉलेज साहिबगंज व गोड्डा बीएड काॅलेज की एनसीटीई से मान्यता रद्द किए जाने और अन्य दो काॅलेजों में बार-बार नोटिस के बाद भी अर्हताएं पूरी न करने पर समिति ने यह तालाबंदी की है. विश्वविद्यालय में तालाबंदी को खुलवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को बुलाया. इसके बावजूद भी छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने तालाबंदी जारी रखी. तालाबंदी कर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. एनसीटीइ से मान्यता वापस दिलाने की मांग की. छात्रों का कहना है कि फैसला उनके भविष्य को अंधकार में ले जायेगा. छात्रों ने कहा कि सभी बीएड कालेजों की मान्यता सुनिश्चित नहीं करायी गयी, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. सभी कालेजों में तालाबंदी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें