Home झारखण्ड दुमका यू-डायस 2025-26 में स्टूडेंट प्रोग्रेशन की प्रगति धीमी

यू-डायस 2025-26 में स्टूडेंट प्रोग्रेशन की प्रगति धीमी

0
यू-डायस 2025-26 में स्टूडेंट प्रोग्रेशन की प्रगति धीमी

दुमका. जिला में यू-डायस के तहत सत्र 2025-26 के लिए स्टूडेंट प्राेग्रेशन के कार्य में प्रगति अत्यंत धीमी है. अब तक दुमका जिले की उपलब्धि 85.75 प्रतिशत ही है. जिले के 96 विद्यालयों ने जहां आदेश को बहुत हलके में लेते हुए अब तक प्रोग्रेशन का कोई कार्य ही शुरू नहीं कराया है, वहीं 172 विद्यालय तो ऐसे हैं, जहां की उपलब्धि 80 प्रतिशत से कम की है. उल्लेखनीय है कि दुमका जिला में यू-डायस के तहत सत्र 2025-26 के लिए स्टूडेंट प्राेग्रेशन का कार्य 15 जून 2025 तक हर हाल में पूरा करा लेने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद 96 स्कूलों में प्रोग्रेशन को प्रारंभ नहीं किए जाने को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने अनुशासनहीनता व लापरवाही को दर्शानेवाला बताया है. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रोग्रेशन प्रारंभ नहीं करनेवाले व अस्सी प्रतिशत से कम प्रोग्रेशन वाले विद्यालयों को अपने स्तर से शो-कॉज करने को कहा है. प्लस टू उच्च विद्यालयों को छोड़ कर 17 जून तक शत-प्रतिशत छात्रों का प्रोग्रेशन कराने व कार्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता दर्शानेवाले विद्यालयों की सूची कार्रवाई की अनुशंसा सहित पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है. प्रखंड-कुल स्कूल-प्रोग्रेशन%-पेंडिंग%-शुरू नहीं करनेवाले स्कूल-80 % से कम वाले स्कूल दुमका-337-76.98-22.74-15-40 गोपीकांदर-146-93.50-6.45-07-03 जामा-275-88.08-11.89-11-15 जरमुंडी-313-82.35-17.63-09-30 काठीकुंड-197-92.75-6.94-02-06 मसलिया-245-92.90-7.03-01-10 रामगढ़-294-82.53-17.46-29-29 रानीश्वर-207-94.50-5.15-00-06 सरैयाहाट-260-88.83-11.01-18-15 शिकारीपाड़ा-284-85.29-14.71-04-18 कुल-2558-85.75%-14.13%-96-172

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version