प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सुंड़ी ग्राम उत्थान समिति की बैठक पांडवेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में शंकर मंडल के अध्यक्षता में हुई. इसमें समाज के उत्थान को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. पांडवेश्वरनाथ मंदिर में समाज के सामूहिक प्रयास से धर्मशाला का निर्माण को लेकर सहमति बनी. कहा मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए यहां विश्राम करने की व्यवस्था नहीं है. यहां सालों भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. समाज में उत्पन्न वैवाहिक समस्या पर भी चर्चा की गयी. कहा शिक्षा को लेकर समाज में जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है. बिना शिक्षा का बेहतर व सशक्त समाज का निर्माण संभव नहीं है. सुंडी जाति के लोगों को समाज हित में एकजुट होना होगा. समाज को आगे बढ़ाने के लिए मातृ शक्ति को आगे आना होगा. बैठक में महासचिव नरेश चंद्र मंडल, महामंत्री मनोज मंडल, कोषाध्यक्ष बैकुंठ मंडल, प्रवक्ता चंद्रशेखर मंडल, कामदेव मंडल, राकेश मंडल, सुनील मंडल, सुदर्शन मंडल, मुकेश मंडल, नित्यानंद मंडल, सुबल मंडल, बबलू मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें