प्रतिनिधि, रानीश्वर सिदो-कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों को पेंटिंग और क्राफ्ट की कला सिखायी गयी. सत्र विद्यालय प्रबंधक रोदोषी मुखर्जी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ. बच्चों को प्रशिक्षण सीसीए विभागाध्यक्ष सुनील कुमार और कला शिक्षक अभिषेक मुखर्जी के देखरेख में दिया गया. रचनात्मक गतिविधि में बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. इसी क्रम में विद्यालय में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी ने की. सेमिनार में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रबंधक रोदोषी मुखर्जी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. बोर्ड परीक्षा में शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों और प्रत्येक विषय के टॉप 5 विद्यार्थियों को मेमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर उपप्राचार्य रक्षाकर पाल, रामकृष्ण गोराई, दीपंकर चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें