सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति बीआर गवई ने की फौजदारीनाथ की पूजा

पुरोहित कुंदन पत्रलेख ने पंडितों के समूह के साथ उन्हें बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की.

By ANAND JASWAL | April 10, 2025 9:19 PM
an image

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई सपरिवार गुरुवार की देर शाम बासुकिनाथ पहुंचे. मंदिर गर्भगृह में उनके पुरोहित कुंदन पत्रलेख ने पंडितों के समूह के साथ उन्हें बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ षोडशोपचार विधि से बाबा की पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा की. पंडितों ने मंदिर में वैदिक आरती करायी. पूजा के बाद वन विभाग परिसर में जिला न्यायाधीश संजय कुमार चंद्रयावी ने भोलेनाथ का प्रतीक फोटो भेंट स्वरूप देकर उन्हें सम्मानित किया. बाबा बासुकिनाथ की महत्ता से उन्हें अवगत कराया. मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सुरक्षा बलों के घेरे के बीच उन्होंने पूजा की. न्यायाधीश ने गार्ड ऑफ ऑनर लेने से मना कर दिया. झारखंड हाइकोर्ट के सीनियर जज सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश हाइकोर्ट आनंद सेन, हाइकोर्ट रजिस्टार मनोज, देवघर जिला न्यायाधीश अशोक कुमार, रजिस्ट्रार मोहित चौधरी, डालसा सचिव उत्तम सागर राणा, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पितांबर सिंह खेरवार, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट श्रीआदित्य, प्रशिक्षु आइपीएस, एसडीपीओ अमित कच्छप, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, डीएलओ, एनडीसी, पुलिस निरीक्षक श्यामांनद मंडल, कोर्ट कर्मी अनिल कुमार राय, बालेंदु झा, प्रमेश गण, मनोज पंडा, तेज नारायण पत्रलेख समेत अन्य पुरोहित मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version