प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सरसाजोल में रथ यात्रा के अवसर भगवान जगन्नाथ बलराम व सुभद्रा की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर रथयात्रा व झांकी निकाली गयी. रथयात्रा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से निकली व सरसाजोल के कोलपाड़ा, स्कूल टोला समेत चारों टोलों का भ्रमण किया. रथ यात्रा की झांकी में गौरांग मंडल, अपूर्व मंडल, जीत कुमार, बापन मंडल, आकाश कुमार, कौशिक मंडल , विजय कुमार आदि शामिल थे. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सरसाजोल के असीम मंडल ने बताया कि भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. दूसरी ओर प्रखंड के राजबांध, कजलादहा, पाकदहा, मलूटी सहित विभिन्न जगहों पर भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की पूजा के उपरांत रथ यात्रा की झांकी निकाली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें