शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकालें अखाड़ा जुलूस : सीओ

मसलिया थाना प्रांगण में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी रंजन यादव की अध्यक्षता में हुई.

By ANAND JASWAL | July 1, 2025 5:06 PM
feature

प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना प्रांगण में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी रंजन यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीडीओ मो अजफर हसनैन एवं पुलिस निरीक्षक शिवलाल टुडू उपस्थित थे. शांति समिति के सदस्यों से कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा रही है. इस बार बड़ा डुमरिया में छह जुलाई व खुटोजोरी में 7 जुलाई को अखाड़ा जुलूस निकलेगा. शांति समिति की सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि पूर्व की भांति इस बार भी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा. सीओ श्री यादव ने मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. कहा कि नयी कमेटी के सदस्यों के मोबाइल नंबर व आधार कार्ड थाना में अवश्य जमा करेंगे. अखाड़े में सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी. बीडीओ मो हसनैन ने मुहर्रम कमेटी से मुहर्रम जुलूस के रूट चार्ट और होने वाले आयोजन के बारे में जानकारी ली. बीडीओ मो अजफर हसनैन कहा कि त्योहार सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. सोशल मीडिया के भ्रामक प्रचार से खुद व आने बच्चों को बचायें. पर्व के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर त्वरित पुलिस प्रशासन को सूचित करें. मौके पर थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति, एएसआइ गौतम कुमार मांझी, सोनलाल बेसरा, दिनेश दत्ता, एनुल अंसारी, बलदेव हांसदा, समनुरेमान अंसारी, सुभाष चंद्र दास, विनोद पांडेय, अशीत वरण गोलदार, बीरेंद्र किस्कू, संतोष सोरेन, रिजवान अंसारी, तस्दीक अंसारी, अजीमुद्दीन मियां, इमरान अंसारी, हेमलाल बास्की, अब्दुल गफर, फुरकान अंसारी, अनवर अंसारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version