संवाददाता, दुमका नव उदय पब्लिकेशन भोपाल के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हड़िया जामा के सहायक अध्यापक कवि तेज नारायण राय को माखन लाल चतुर्वेदी नव उदय साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है. जामा के कवि तेज नारायण राय को यह सम्मान अवधपुरी भोपाल के होटल रीगल ग्रांड में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया गया. भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, केरला स्टोरी फिल्म के राइटर सूर्यपाल सिंह और एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ शरद तिवारी ने प्रशस्ति-पत्र देकर श्री राय को सम्मानित किया. पब्लिकेशन के दिव्या जैन ने कहा कि तेज नारायण राय गांव के कवि हैं, जिनकी कविताओं में ग्राम्य जीवन संस्कृति शिद्दत से रची बसी है. सरल सहज भाषा शैली में रचित इनकी कविताओं में गांव की मिट्टी की गंध है. इस अवसर पर तेज नारायण राय ने अपनी कविताओं का भी पाठ किया, जिस पर उन्हें काफी सराहना मिली. उनकी कविताएं देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं. तीन कविता संग्रह मुझे भी कुछ कहने दो, गांव की मिट्टी तुम्हें बुलाती है एवं सारा जग एक मेला है. प्रकाशित हो चुकी है. एक कविता संग्रह पहाड़ पर बसा गांव प्रकाशनाधीन है. सम्मान का श्रेय धर्मपत्नी बबिता देवी और अपने बड़े भाई परमेश्वर राय को दिया. सम्मान मिलने पर उनके गांव कोल्हड़िया सहित चिकनियां पंचायत के लोगों में हर्ष है.
संबंधित खबर
और खबरें