स्कूल में बच्चों के अनुकूल माहौल बनाएं शिक्षक: ट्रेनर

स्कूल में बच्चों के अनुकूल माहौल बनाएं शिक्षक: ट्रेनर

By ANAND JASWAL | April 19, 2025 9:07 PM
an image

प्रतिनिधि, दुमका नगर: नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए झारखंड सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, दुमका व जामताड़ा द्वारा सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका में शनिवार को इनहाउस शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्रणेश सोलोमन और विशिष्ट अतिथि झारखंड सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष जुबिन बोस थे. सत्र के रिसोर्स पर्सन सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रघुनाथपुर के प्राचार्य देबप्रिय मुखर्जी थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ कनफेडरेशन ऑफ झारखंड सहोदया, दुमका-जामताड़ा के चेयरपर्सन प्रदीप्त मुखर्जी, प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी और प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत द्वारा दीप प्रज्वलन से की गयी. प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन ने छात्रों के मनोभाव को समझने, अनुकूल शैक्षणिक माहौल तैयार करने तथा बच्चों के मानसिक तनाव को दूर कर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया. तकनीकी सत्र का संचालन एसटीएनसी बृजेश कुमार शुक्ला और परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद ने किया. मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए. विशिष्ट अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रशिक्षण हमारे चरित्र और व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होता है. यह हमें शैक्षिक प्रणाली के आधुनिक पहलुओं से भी परिचित कराता है. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका के सचिव प्रदीप मुखर्जी ने अतिथियों का स्वागत किया. प्रशिक्षण शिविर में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के उप प्राचार्य राजेश झा, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रघुनाथपुर के उप प्राचार्य रक्षाकर पाल, एसटीएनसी के राम कृष्ण गोराई तथा सिदो कान्हू हाइस्कूल, दुमका और सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रघुनाथपुर के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version