संवाददाता, दुमका जामा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हड़िया के सहायक अध्यापक कवि तेज नारायण राय को राष्ट्रीय कवि संगम की भागलपुर जिला इकाई द्वारा आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर सभागार में आयोजित कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली व विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉक्टर रतन मंडल व मो शाकिर हुसैन ने श्री राय को स्मृति चिह्न, सम्मान-पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष डॉ जयंत जलद ने की. मंच संचालन जिला संयोजक सच्चिदानंद किरण ने किया. श्री राय ने अपनी कविताओं का पाठ भी किया, जिसकी सराहना करते हुए अतिथियों ने कहा कि तेज नारायण राय गांव की मिट्टी के कवि हैं, जिनकी कविताओं में ग्राम्य जीवन संस्कृति की झलक तो मिलती है. गांव की मिट्टी का सौंधापन भी उसमें मौजूद है. गौरतलब है कि तेज नारायण राय की कविताएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं. तीन कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुकी हैं. तेज नारायण राय को यह सम्मान मिलने पर चिकनियां पंचायत और उसके आसपास के गांव के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें