बासुकिनाथ. तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरडीहा गांव के समीप पानी भरे गड्ढे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान चोरडीहा गांव निवासी 26 वर्षीय गेनो दास पिता स्व. रामगरीब दास के रूप में हुई. मृतक का शव घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर एक गड्ढा से बरामद किया गया. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को गड्डा में फेंकने का आशंका व्यक्त की है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अजित कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव अपने हाथ में मोबाइल इस कदर पकड़ा हुआ था कि उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. चेहरे से खून निकला हुआ था. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की सुबह करीब 3-4 बजे शौच जाने के लिए अपनी मां से कहकर बाहर निकला था. लेकिन जब देर तक वापस घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. इसी क्रम में गड्ढा के पास उसका चप्पल मिला, तो लोगों ने पानी भरे गड्ढे में उसे खोजना शुरू किया तो युवक का शव पानी भरे कीचड़ में बैठ गया था. सभी के प्रयास से उसे बाहर निकाला गया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय असंगा और मुकेश यादव, दशरथ दास, राजेश यादव के अलावा सेकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भेजने में सहयोग किया तथा परिजनों को दुख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. परिजनों ने थाना में इसकी लिखित शिकायत अभी तक नहीं की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें