रामगढ़. कन्हारा नदी के तट पर धाबाटांड़ के जंगल में 27 जून शुक्रवार को अमलतास के पेड़ पर फंदे से लटकी हुई अवस्था में बरामद अज्ञात महिला के शव की पहचान रविवार को हो गयी है. थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार मृतका की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के कंजवे पंचायत के कोनापाथर ग्राम निवासी स्वर्गीय जेठा मुर्मू की 24 वर्षीय पुत्री कपूरमुनी मुर्मू के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने उसकी पहचान की है. पुलिस ने कपूरमुनी के शव को अमलतास के पेड़ पर उसी के दुपट्टे से लटकी हुई अवस्था में 27 जून की शाम में बरामद किया था. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा अभी थाने में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. मृतका के शव को उसके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. परिजनों के आवेदन के बाद मामले में विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें