साधा निशाना. दुमका में कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ रैली, बोले प्रदेश अध्यक्ष ईडी व सीबीआइ के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप तिरंगा की रक्षा के लिए कांग्रेसी मर-मिटने को हैं तैयार प्रतिनिधि, दुमका नगर झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को संविधान बचाओ रैली उपराजधानी में निकाली गयी. शुभारंभ कांग्रेस भवन से हुआ, जिसमें शामिल कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए आंबेडकर चौक पहुंचे, जहां रैली सभा में तब्दील हो गयी. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आज केंद्र सरकार लोगों के संवैधानिक शक्तियों को छीनने का काम कर रही है. ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग जैसी जो संवैधानिक संस्थाएं हैं, उसे कठपुतली की तरह नचा रही है. सरकार के रवैये के खिलाफ ही कांग्रेस संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर रही है. राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर और वहां से फिर विधानसभा स्तर के साथ डोर टू डोर कैंपेन चलकर आम जनता को बताने का प्रयास किया जाएगा कि आपका जो अधिकार है, उसे समाप्त किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को आमलोगों के हित से कोई लेना-देना नहीं. वह आज मनुवादी परंपरा की स्मृति को लागू करना चाहती है. संविधान में एसटी, एससी के साथ तमाम वर्गों, जाति-सम्प्रदाय के लोगों को प्रदत्त हक व अधिकार को छीनना चाहती है. कहा कि संविधान और तिरंगा की आन-बान की रक्षा के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मर-मिटने को आज तैयार है. सह प्रभारी डॉ श्रीवेल्ला प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार पहले जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती थी, वह इसके विरोध में थी, लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी के लगातार प्रयास के बाद यह संभव हुआ है. कहा कि जहां तक झारखंड की बात है तो यहां सरना धर्म कोड लागू करने का मामला लंबित है. जब तक केंद्र सरकार इसे लागू नहीं करती है. झारखंड में जातिगत जनगणना नहीं होने दिया जायेगी. इस मुद्दे पर कांग्रेस के द्वारा अगले सप्ताह रांची में राजभवन के सामने एक धरना प्रदर्शन का भी कार्यक्रम रखा गया है. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा- आरएसएस के लोग आजादी को नहीं मानते, देश के संविधान को नहीं मानते और ना देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के योगदान को मानते हैं. सभा को पूर्व कृषि मंत्री बादल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, फुरकान अंसारी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर श्यामल किशोर सिंह, जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी, संजीत सिंह, अशोक यादव, मनोज अम्बष्ठ आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें