कमिश्नर ने संताल परगना के सभी डीसी-एसपी को भेजा पत्र

ड्रग्स पैडलरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें विभिन्न सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि विद्यालयों व महाविद्यालयों के समीप कई वैसे ड्रग्स सप्लायर हैं, जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच अवैध रूप से ड्रग्स की बिक्री की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राएं नशे की चपेट में आ रहे हैं.

By ANAND JASWAL | April 11, 2025 10:14 PM
an image

स्कूल-काॅलेज के पास बेचे जा रहे ड्रग्स, उड़नदस्ता टीम करे कार्रवाई संवाददाता, दुमका संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल ने हाल के दिनों में प्रमंडल के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की बिक्री के आये मामलों को संज्ञान में लेकर सभी छह जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा है. ड्रग्स पैडलरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें विभिन्न सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि विद्यालयों व महाविद्यालयों के समीप कई वैसे ड्रग्स सप्लायर हैं, जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच अवैध रूप से ड्रग्स की बिक्री की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राएं नशे की चपेट में आ रहे हैं. आये दिन विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने अपने-अपने जिले में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को उड़नदस्ता गठित कर ड्रग्स सप्लायरों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है. जंगल में लगी आग काे बुझवायें, किसी भी परिस्थिति में जंगल में आग न लगे प्रमंडलीय आयुक्त ने महुआ चुन्ने के लिए जंगल में लगायी जा रही आग को रोकने का निर्देश वन प्रमंडल पदाधिकारी व उपायुक्तों को दिया है. कहा कि ऐसी घटनाएं अलग-अलग इलाकों में लगातार देखने को मिल रही है. इससे न केवल पेड़-पौधे, वनोपज, जीव-जंतु ही नहीं पहाड़ में रहनेवाले लोगों की झुग्गी झोपड़ी भी जल जा रही हैं. ऐसे में वे अपने अधीनस्थ सभी अंचलाधिकारियों को हिदायत दें कि वे ऐसी घटनाओं पर रोक लगायें. वनपालों को भी इसके लिए हिदायत दी जाये. वहीं उन्होंने पेयजल संकट के निदान के लिए सभी अधिष्ठापित चापानलों को अविलंब दुरुस्त कराने, बंद पड़े चापानलों की तत्काल मरम्मत कराने, प्रखंड स्तर पर वाहन के साथ मिस्त्री की टीम बनाने, उनके संपर्क नंबर का प्रचार-प्रसार कराने तथा सभी जलापूर्ति योजनाओं की जांच कराकर उसे चालू हालत में रखने की व्यवस्था कराने का निदेश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को दिया है. फोटो लालचंद डाडेल प्रमंडलीय आयुक्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version