आवागमन संकट. दो दिनों की बारिश से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को परेशानी प्रतिनिधि, मसलिया दो दिनों के भारी बारिश के बाद दलाही-रानीबहाल मुख्यपथ पर इसमल्ला और सादीपुर के बीच निर्माणाधीन पुल के पास बना डायवर्सन टूट गया. आवागमन पूर्णरूप से प्रभावित हो गया है. दर्जनों गांवों के लोगों को दलाही, मसलिया होते हए दुमका जाना मुश्किल हो गया है. दैनिक सामग्री लाने के लिए दुकानदार समेत आमलोगों की आवाजाही बंद हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दो दिनों से हुई भारी बारिश से डायवर्सन टूट गया है. पुराना जर्जर पुल को तोड़ कर नये सिरे से पुल का निर्माण हो रहा है. वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया था, जो लगातार बारिश की वजह से पानी के तेज बहाव से टूट गया. फिलवक्त पूर्ण रूप से यातायात प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों की मांग है कि अच्छे से डायवर्सन का पुनः निर्माण हो. ताकि यातायात व्यवस्था चालू हो सके. बहरहाल, बारिश थोड़ी थमी है. लोगों ने राहत की सांस ली है. इधर, एक अन्य डायवर्सन में ट्रक फंसा रानीश्वर प्रतिनिधि के मुताबिक रानीबहाल दलाही सड़क पर टोंगरा के पास एक अन्य निर्माणाधीन पुल के पास बनाये गये डायवर्सन में शुक्रवार को चावल लदा ट्रक फंस गया था. जानकारी के अनुसार ट्रक से चावल खाली करने के बाद ट्रक को निकाला गया. गुरुवार को भारी बारिश होने से दोपहर बाद डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने लगा. शुक्रवार को चावल लदा ट्रक गुजरते ही क्षतिग्रस्त डायवर्सन में ट्रक फंस गया था.
संबंधित खबर
और खबरें