कर्मचारी महासंघ जल्द करायेगा जिला सम्मेलन व चुनाव

जिला शाखा की बैठक जल्द तिथि निर्धारित करने पर हुई चर्चा.

By ANAND JASWAL | March 23, 2025 8:30 PM
an image

प्रतिनिधि, दुमका राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा की बैठक महासंघ कार्यालय सभागार में प्राण मोहन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. जिला सचिव राजीव नयन तिवारी ने विगत वर्ष में ही जिला सम्मेलन व चुनाव के लिए स्वागत समिति का गठन होने के बावजूद सम्मेलन-चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं हो पाने की वजहों पर चर्चा की. जल्द कराने की प्रतिबद्धता जतायी. कहा कि जिले के सभी ईकाई संघ, प्रखंड संघ-महासंघ, अनुमंडल महासंघ एवं जिला महासंघ के सभी सदस्य अधिवेशन के लिए तैयार हैं. श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सम्मेलन जल्द होने वाला है. इससे पूर्व जिला महासंघ का सम्मेलन आयोजित करना है. माह के बाद सभी प्रखंडों व विभागों का भ्रमण कार्यक्रम महासंघ के पदधारकों के द्वारा किया जायेगा. इसके बाद सम्मेलन की तिथि निर्धारित की जायेगी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्मेलन-चुनाव से पूर्व ही संघ महासंघ कार्यालय का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. बैठक में माधव कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, नीरज कुमार घोष, मुन्ना कुमार सेन, कैलाश प्रसाद साह, शैलेंद्र कुमार, मुन्नबर हुसैन, अजितेश राय, मनमोहन, राजीव श्रीवास्तव, प्राण गोपाल मंडल, दिलीप राउत, रंजीत सिंह, कुमार सत्येंद्र, बीरेंद्र विक्रम झा, दिनेश पाण्डेय, श्रीमंत दास, मंजु कुमारी टुडू, मरियम टुडू, कुसुम कुमारी, मनोज कुमार झा, जितेंद्र सिंह, जय प्रकाश मंडल, मनोज कुमार मंडल, अभिषेक कुमार, महबूब, संगीता कुमारी, विनीता कुमारी, अरुण कुमार, विश्वनाथ, सोनामुनी हांसदा, ललिता टुडू, दीपिका टुडू, क्रिस्टीना किस्कू, प्रेमारोज हांसदा, मुहिला हेंब्रम, मंजु कुमारी, विरेंद्र कुमार इत्यादि ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version