वाटर स्प्रिंकलर व टैंकर से नियमित पानी छिड़काव का दिया निर्देश संवाददाता, दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के नेतृत्व में जिला स्तरीय संयुक्त कमिटी ने दुमका रेलवे स्टेशन में कोयला के भंडारण और परिवहन के कारण होनेवाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए सोमवार को स्टेशन के गुड्स शेड का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उपायुक्त ने कोयला के भंडारण एवं परिवहन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए रेलवे को दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. उपायुक्त ने पर्यावरण मंजूरी की शर्तों का अनुपालन तथा प्रतिवादी द्वारा कोयले के परिवहन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय और इस न्यायाधिकरण द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्टोन चिप्स साइडिंग व अन्य जगहों पर लगे वाटर स्प्रिंकलर तथा रास्ते में वाटर टैंकर के माध्यम से लगातार पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, प्रशिक्षु आइपीएस डॉ सैयद मुस्तफा हाशमी, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें