सिंपल व उसके मासमू बच्चे का हुआ अंतिम संस्कार

तिम संस्कार बिहार के बौंसी इलाके के मंदार पर्वत के पापहरणी में किया गया. वहां दो माह के मासूम युवराज को दादा सीताराम सुमन ने दफन किया, तो सिंपल को पति सौरभ कुमार ने मुखाग्नि दी.

By ANAND JASWAL | May 19, 2025 9:18 PM
an image

प्रतिदिन, हंसडीहा कटिहार के प्राणपुर में हुए हादसे में जान गंवानेवाली सिंपल कुमारी व उनके दो माह के मासूम बच्चे का अंतिम संस्कार सोमवार को कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार बिहार के बौंसी इलाके के मंदार पर्वत के पापहरणी में किया गया. वहां दो माह के मासूम युवराज को दादा सीताराम सुमन ने दफन किया, तो सिंपल को पति सौरभ कुमार ने मुखाग्नि दी. बता दें कि 15 मई को ही कटिहार में बतौर शिक्षिका सिंपल कुमारी ने योगदान किया था. रविवार को वह स्कूल के कुछ अन्य शिक्षकों, अपनी नानी व दो माह के बेटे के साथ अपने निवास स्थल कटिहार वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक हाइवा ने ऑटो रिक्शा पर सीधी टक्कर मार दी थी, जिसमें सिंपल व उसके बच्चे की मौत हो गयी थी, जबकि उसकी नानी, स्कूल के अन्य शिक्षक तथा ऑटो रिक्शा का चालक घायल हो गये थे. इस दुखद घटना से पूरे हंसडीहा में शोक की लहर है. अहले सुबह शव पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. हर कोई कल से ही घटना को लेकर स्तब्ध था. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने घटना पर शोक जताया है और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. कटिहार के प्राणपुर की विधायक निशा सिंह ने भी नव पदस्थापित शिक्षिका सिंपल व उसके मासूम बच्चे की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version