कायाकल्प टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. हालांकि कुछेक कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्र सुधारने का भी निर्देश दिया.

By RAKESH KUMAR | May 19, 2025 10:45 PM
an image

मसलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में सोमवार को राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. हालांकि कुछेक कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्र सुधारने का भी निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कायाकल्प योजना के तहत सर्वेक्षण किया गया है. योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित है. सेवाओं का निरीक्षण किया जाता है. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले अस्पताल को पुरस्कार दिया जाता है. इसी को लेकर डॉ मनीष के नेतृत्व में ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, प्रसव गृह, आरसीएच, फाइलेरिया आदि का निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सुष्मिता कुमारी, डॉ विकास कुमार,जादब चंद्र झा, तपन ठाकुर, रोजलिन मुर्मू आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version