बैसा से सिरसानाथ होते हुए ऊपररेंगनी तक आरइओ पथ जर्जर

दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर बैसा गांव से सिरसानाथ मंदिर होते हुए ऊपर रेंगनी तक आरइओ पथ जर्जर हो गया है. पथ होकर बैसा, बिराजपुर, घनाशपुर, सिरसा, बंधा, मेघुवा, तरबंधा, लीलातरी, ऊपर रेंगनी आदि गांवों के लोग आवाजाही करते हैं.

By ANAND JASWAL | June 27, 2025 7:11 PM
feature

गड्ढे में तब्दील सड़क में दोपहिया वाहन तक चलाना हुआ दूभर प्रतिनिधि, जामा दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर बैसा गांव से सिरसानाथ मंदिर होते हुए ऊपर रेंगनी तक आरइओ पथ जर्जर हो गया है. पथ होकर बैसा, बिराजपुर, घनाशपुर, सिरसा, बंधा, मेघुवा, तरबंधा, लीलातरी, ऊपर रेंगनी आदि गांवों के लोग आवाजाही करते हैं. इनके लिए यही एकमात्र संपर्क पथ है. इन गांवों में अधिकांश किसान रहते हैं. वे अपनी उपज व उत्पाद को लेकर हमेशा बारापलासी व जामा हाट या दुमका लेकर जाते हैं. जर्जर सड़क में आने-जाने में उन्हें काफी परेशानी होती है. पथ की लंबाई 14.5 किलोमीटर है. कार्य का ठेका पश्चिम बंगाल की तिरुपति कंस्ट्रक्शन को वर्ष 2023 में मिला था. पर संवेदक ने 20-25 प्रतिशत काम किया. छह माह से कार्य बिल्कुल बंद पड़ा है. रास्ते में दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. दोपहिया वाहनों से भी अपने उत्पादन को बाहर बाजार ले जाने में परेशानी ग्रामीणों को होती है. आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते आ रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने की गुहार लगायी है. विजय प्रसाद कापरी, देवेंद्र कुमार मरीक, अंजनी खिरहर, भयंकर पांडा, राम कुमार दास, राम कुमार दरबे, मिथुन यादव, मृत्युंजय कुमार, पिक्की यादव, अभिषेक यादव, अमित कुमार, प्रफुल्ल कुमार, अमन कुमार व अन्य ग्रामीणों ने गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version