बृंदावनी भिटरा होते हुए सुंदरडीह जानेवाली सड़क जर्जर

दशक पहले बृंदावनी से भिटरा तथा तरणी से भिटरा होते हुए पहाड़ के ऊपर स्थित सुंदरडीह गांव तक पक्की सड़क निर्माण कराया गया है.

By ANAND JASWAL | June 16, 2025 9:37 PM
feature

प्रतिनिधि, रानीश्वर बृंदावनी से भिटरा होते हुए सुंदरडीह गांव तक जानेवाली पक्की सड़क जर्जर हो गयी है. जानकारी के अनुसार करीब एक दशक पहले बृंदावनी से भिटरा तथा तरणी से भिटरा होते हुए पहाड़ के ऊपर स्थित सुंदरडीह गांव तक पक्की सड़क निर्माण कराया गया है. इस बीच सड़क का मेंटनेंस नहीं किये जाने से जर्जर की स्थिति जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह सड़क पर से पत्थर उखड़ जाने से गड्ढा बन गये हैं. यातायात प्रभावित हो रहा है. सड़क से बृंदावनी पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों का प्रतिदिन यातायात होता है. सुंदरडीह, बाथानबेड़ा, दुखियाडीह, भिटरा, तरणी आदि गांवों के पक्की सड़क विहीन बुधुडीह, पाकुड़तला, चुआपानी गांव के ग्रामीण सुंदरडीह तक किसी तरह पहुंचने के बाद इसी सड़क से वृंदावनी पंचायत मुख्यालय तक पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दशक पहले बनाये गये पक्की सड़क जर्जर हो चुका है. मरम्मत की आवश्यकता है. सड़क मजबूतीकरण किये जाने से ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों को साइकिल से बृंदावनी अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय तक जाने जाने में सुविधा होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version