शहीद नीरज छेत्री को याद कर जवानों की नम हुईं आंखें

स्मृति गार्ड द्वारा सम्मान दिया गया तथा सशस्त्र सीमा बल और रैपिड एक्शन पुलिस झारखंड के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से शहीद कार्मिक को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.

By NITIN KUMAR | June 2, 2025 8:34 PM
an image

सशस्त्र सीमा बल ने विजयपुर में मनायी छठी पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि,दुमका नगर मरणोपरांत पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित शहीद आरक्षी नीरज छेत्री की 6वीं पुण्यतिथि पर कमांडेंट, 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा सोमवार को श्रद्धांजलि दी गयी. स्मृति दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा विजयपुर दुमका के प्रांगण में छठी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. स्मृति गार्ड द्वारा सम्मान दिया गया तथा सशस्त्र सीमा बल और रैपिड एक्शन पुलिस झारखंड के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से शहीद कार्मिक को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन रखा गया. वाहिनी के कमांडेंट द्वारा शहीद नीरज छेत्री की शहादत में 35वीं वाहिनी कैंपस में “शहीद नीरज छेत्री वाटिका ” का भी उद्घाटन किया गया. उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार ने शहीद नीरज छेत्री के जीवनी से उपस्थित जवानों को अवगत कराया. बताया कि शहीद नीरज छेत्री असम के रहनेवाले थे. बहादुर जवान ने अपनी ड्यूटी के दौरान कुल 67 ऑपरेशन में भाग लिया था. इसमें कई प्रकार के हथियार और गोला बारुद बरामद किये गये थे. वर्ष 2019 में दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कठलिया इलाके में 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल एवं स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें नीरज छेत्री शहीद हो गये. ड्यूटी के दौरान इन्होंने अपनी बहादुरी और पराक्रम का सर्वोत्तम परिचय दिया, जो हम सबके लिए अनुकरणीय है. मौके पर एसएसबी के एएसआई पोरेश सिंघा, एएसआई अनिल कुमार, रैपिड एक्शन पुलिस झारखंड के जवान केशव चौहान तथा अन्य सशस्त्र सीमा बल के और रैपिड एक्शन के जवान उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version