श्राद्धकर्म से परिजन लौटे तो घर का ताला टूटा पाया कब्रिस्तान रोड में महिला की हुई थी गर्दन काटकर हत्या दुमका. दुमका नगर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड केवटपाड़ा में 14 मई की शाम नाली में पानी बहाने के विवाद में 55 साल की जिस महिला विमला देवी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी थी, उसके घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा ली. रविवार को परिवार के सभी लोग मृत महिला के श्राद्धकर्म के लिए पैतृक गांव सारवां में थे. इसी बीच चोरों ने खाली घर का फायदा उठाकर ढाई लाख के जेवर और 50 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार दोपहर एक बजे मृतका की बेटी घर वापसी आयी तो घर के दरवाजे का ताला टूटा देखकर अवाक रह गयी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन की. मृतका के भतीजे नितेश सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि 14 मई की शाम को गंदे पानी के विवाद में हजारीबाग के चौपारण थाना में सहायक अवर निरीक्षक लाल चंद्र साह के बेटे फूलचंद्र साह उर्फ छोटू ने विमला देवी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी थी. पत्नी को बचाने आये शिक्षक पति मनोज सिंह पर हमला किया. मनोज का इलाज अभी रिम्स में चल रहा है. मनोज का पैतृक घर देवघर के सारवां में हैं. इसलिए विमला देवी का अंतिम संस्कार भी वहां हुआ. रविवार को उनका श्राद्धकर्म था. परिवार के सभी लोग इसमें शामिल होने के लिए गये थे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि चोरों को इस बात की भलीभांति जानकारी थी कि विमला देवी का रविवार को श्राद्धकर्म है.परिवार के सभी लोग इसमें शामिल होंगे. ऐसे में पुलिस मान रही है कि रविवार की रात चोर घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर आये और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और इसके बाद दो अन्य कमरों का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए. दोपहर के वक्त विमला की बेटी श्राद्धकर्म से वापस आयी और मुख्य गेट में लगा ताला खोलकर अंदर दाखिल हुई तो घर के अंदर जाने वाले दरवाजे का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखा तो दो और कमरे की कुंडी टूटी थी. सारा सामान बिखरा हुआ था. कोट मृतका के घर चोरी हुई है. परिवार के सभी लोग श्राद्धकर्म में गये थे. चोर दीवार फांदकर अंदर आये और कीमती सामान लेकर निकल गये. मामला दर्ज कर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. एनके प्रसाद, नगर थाना प्रभारी, दुमका
संबंधित खबर
और खबरें