मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के हिरलजोरी गांव के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. खाली ट्रेलर दुमका से आसनसोल जा रहा था. इसी क्रम में हिरलजोरी में रोबिन मुर्मू के घर के सामने ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. गनीमत रही कि रोबिन मुर्मू का घर बाल-बाल बच गया.अनियंत्रित ट्रेलर एक पेड़ से टकराते हुए रोबिन के घर के समीप पलट गया.
संबंधित खबर
और खबरें