60 में से 20 पैकेट ही चावल स्कूल पहुंचा, जांच की उठी मांग
जरमुंडी प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय बनवारा स्कूल में एमडीएम चावल में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया. ग्रामीण अमिक कुमार मांझी व पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश मिर्धा ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. लोगों ने बताया कि जरमुंडी गोदाम से स्कूल के लिए 60 पैकेट, 30 क्विंटल चावल भेजा गया. पर मात्र 20 पैकेट चावल ही स्कूल पहुंचा. रास्ते में ही 40 पैकेट चावल कहीं गायब कर दिया गया. प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में 20 पैकेट ही चावल भेजा गया है. जब स्कूल भवन में स्टॉक देखा गया तो पूर्व से रखा हुआ 11 पैकेट चावल, कुल 31 पैकेट चावल उपलब्ध पाया. ग्रामीणों ने जांच होने तक स्कूल गोदाम का ताला बंद कर दिया है. अमिक मांझी, ओमप्रकाश, निर्मल आदि ने बताया कि स्कूल में साइकिल वितरण में भी अनियमितता बरती गयी है. णवत्तापूर्ण शिक्षा भी नहीं दी जाती है. लोगों ने वरीय पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. याद हो कि चावल घालमेल करने में प्रखंड के कुछ शिक्षक ही जुड़े हैं, जो फर्जी वाहन का कागज बनाकर गोदाम से स्कूल तक चावल का ढुलाई करते हैं. इसी बीच संबंधित द्वारा स्कूल सचिव से मिलीभगत कर एमडीएम के चावल को बाजार में बेचकर पैसे की बंदरबांट करने का सिलसिला लगातार जारी है.
बीइइओ ने की जांच, सचिव को लगायी फटकार
बीइइओ मो जमालुद्दीन ने विद्यालय में पठन पाठन, एमडीएम व विद्यालय के बुनियादी व्यवस्था की जांच की. इस दौरान बीइइओ ने विद्यालय में फैली अव्यवस्था देखकर विद्यालय के सचिव को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने बच्चों के पठन-पाठन के लिए विद्यालय का वातावरण को प्रतिकूल बताया और शैक्षणिक वातावरण में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बीइओ ने विद्यालय में यत्र-तत्र गंदगी और घास फूस देखकर नाराजगी जतायी. वहीं विद्यालय में जीर्ण-शीर्ण और गंदे शौचालय की स्थिति देखकर ठीक कराने का निर्देश दिया. एमडीएम योजना की भी जांच की. एमडीएम के लिए चावल के उठाव, रखरखाव और स्टाक को लेकर विद्यालय के स्टोर रूम का ताला खुलवाकर जांच की. विद्यालय में चल रहे एमडीएम योजना के पाकशाला का भी निरीक्षण किया. यहां रसोईया द्वारा अंधेरे कमरे में मध्याह्न भोजन बना रही थी. बीइइओ ने गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के लिए प्रर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को कहा. शिकायत को लेकर विद्यालय में पठन-पाठन और व्यवस्था में शिथिलता को लेकर सचिव को कड़ी फटकार लगायी. प्राचार्य शक्ति गोराई को विद्यालय की व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है