हंसडीहा में कच्चा मकान की दीवार गिरी, दो बच्चे दबे, एक की मौत

हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चे दब गए, जिसमें 10 वर्षीय अमन कुमार की मौत हो गयी.

By ANAND JASWAL | August 1, 2025 6:50 PM
an image

प्रतिनिधि, हंसडीहा (दुमका) हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता में शुक्रवार की सुबह कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो बच्चे दब गये, जिसमें से 10 वर्षीय बालक अमन कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पप्पू राउत की 14 वर्षीय बेटी मौसम कुमारी घर के बरामदे पर खाना बना रही थी. वहीं उसका भाई अमन बगल में बैठा था. इस दौरान दीवार गिरने के साथ दोनों बच्चे मलवे में दब गये. परिवार के लोगों ने दोनों को निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौसम को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने की वजह से महेंद्र राउत के कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार गली की ओर गिर गयी. गली से सटे ईंट के दीवार से टकराने के साथ ईंट की दीवार बरामदे पर खाना बना रही बच्ची पर जा गिरी. इससे यह घटना घटित हुई. लोगों ने घटना की जानकारी हंसडीहा थाना को दी. थाना से एएसआइ बीएन सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version