रानीश्वर. दुमका व आसपास के इलाके में पिछले एक सप्ताह रह-रहकर हो रही रिमझिम बारिश की वजह से मसानजोर डैम के जलस्तर में 2.10 फीट बढ़ोतरी हुई है. बुधवार की सुबह डैम का जलस्तर 381.80 फीट पर था. वहीं 2 जुलाई 2025 को डैम का जलस्तर 379.70 फीट पर था. पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पर दुमका व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश नहीं होने से डैम का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. फिलहाल डैम से बंगाल के लिए मयुराक्षी नदी में पानी नहीं खोला गया है. मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर के लिए भी अभी पानी नहीं खोला गया है. मयुराक्षी नदी में दुमका की ओर से बह कर आ रहा पानी डैम में ही स्टोर हो रहा है. डैम में खतरे का निशान 398 फीट पर है. अभी भी डैम का जलस्तर 16 फीट नीचे है. मसानजोर डैम के अलावा रानीश्वर प्रखंड के विभिन्न जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. खेतों में पानी भर जाने से धनरोपनी भी शुरू हो चुकी है. प्रखंड मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों में रानीश्वर में 68.8 मिमी बारिश हुई है. 7 जुलाई को 23.6 मिमी, 8 जुलाई को 30.6 मिमी तथा 9 जुलाई को 14.6 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है. उधर, सिद्धेश्वरी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें