दुमका नगर. उप-राजधानी दुमका में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद लचर है, जिससे नागरिकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के अधिकांश इलाकों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं. समय पर कचरा नहीं उठने के कारण यह सड़कों पर फैल जाता है, जिससे खासकर मुख्य चौराहों और व्यस्त सड़कों पर आवाजाही बाधित हो रही है. टीन बाजार, जिसे शहर की हृदयस्थली कहा जाता है, वहां भी भारी मात्रा में कचरा जमा है. बारिश के मौसम में यह कचरा बहकर सड़कों पर फैल जाता है, जिससे नागरिकों को बाजार आने-जाने में दिक्कतें होती हैं. पुराना सदर अस्पताल के सामने भी कचरा पेटी होते हुए भी, सारा कचरा सड़क पर फैला हुआ है. धर्मशाला रोड, जेल रोड, और श्रीरामपाड़ा से सब्जी मंडी जाने वाले रास्तों पर भी यही हाल है. लोग अनियंत्रित रूप से गंदगी फेंक रहे हैं और सफाई व्यवस्था समय पर सक्रिय नहीं हो पा रही है. सब्जी बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कचरे से बदबू फैल रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को अत्यधिक असुविधा हो रही है. इसके अलावा, इंडोर स्टेडियम टीवी स्टेशन के पास आंधी में गिरे पेड़ की डालियों को तो हटा दिया गया, लेकिन वहां भी सफाई अधूरी छोड़ दी गई, जिससे वहां कचरे का ढेर लगा हुआ है. कुल मिलाकर, दुमका शहर की सफाई व्यवस्था गंभीर सवालों के घेरे में है.
संबंधित खबर
और खबरें