एमजी डिग्री कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी, कई पद रिक्त

कॉलेज में कुल 57 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. इनमें से म्यूजिक सहित तीन विषयों में छात्रों की संख्या न होने के कारण उन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं की जा रही है.

By ANAND JASWAL | July 15, 2025 7:11 PM
an image

रानीश्वर. मयूराक्षी ग्रामीण कॉलेज, रानीश्वर में कुछ शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने और कुछ के त्यागपत्र देकर अन्य संस्थानों में चले जाने के कारण कई विषयों में शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में कुल 57 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. इनमें से म्यूजिक सहित तीन विषयों में छात्रों की संख्या न होने के कारण उन विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं की जा रही है. कई विषयों में दो-दो पद स्वीकृत हैं, परंतु वर्तमान में केवल एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं. भौतिकी, रसायन, अंग्रेज़ी, मनोविज्ञान आदि विषयों में शिक्षक के पद रिक्त पड़े हैं. जुलाई माह में अर्थशास्त्र विभाग के एकमात्र शिक्षक के सेवानिवृत्त होने के पश्चात यह पद भी रिक्त हो जाएगा. वर्तमान में कॉलेज में 22 स्थायी और 4 अस्थायी शिक्षक कार्यरत हैं. पूर्व में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में निर्णय लेकर की जाती थी, लेकिन अब सरकार द्वारा नियमों में बदलाव कर चयन प्रक्रिया को सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है. फिलहाल, भौतिकी, रसायन, अंग्रेजी जैसे विषयों की पढ़ाई वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से संचालित की जा रही है.

कहते हैं प्राचार्य :

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version