प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर के महेषबथान हटिया परिसर में उपभोक्ताओं ने रविवार को बैठक की, जिसमें रानीश्वर को 24 घंटे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता आनंद प्रसाद चौधरी ने की. बैठक में विभिन्न गांवों के उपभोक्ताओं ने बिजली की लचर स्थिति में सुधार की जरूरत पर जोर दिया. अपने-अपने सुझाव रखे. कहा कि बिजली की लचर स्थिति से घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा छोटे-मोटे व्यवसाय करने वाले भी परेशान हैं. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगली बैठक बुधवार को महेषबथान हटिया परिसर में अपराह्न 4:00 बजे आहूत की जायेगी. बैठक में कमेटी बनाया जायेगा. आगे की रणनीति तैयार करने हेतु चर्चा की जायेगी. समस्याओं का समाधान के लिए शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन करने को लेकर उस दिन चर्चा होगी. कमेटी में विभिन्न गांवों के लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया जायेगा. बैठक में कुमिरदहा मुखिया खुदीराम मोहली, जिप सदस्य बिमान सिंह, काजल साहा, स्वाधीन गोराई, फटीक गोराई, अजय सिंह, समीर घोषाल, विपिन चौधरी, मनोज राय, दुलाल खान, सनातन लोहार, मिठुन दास,अनवर शेख, नारु बागती, रामधन मरांडी, रघुनाथ घोष, सिमल हांसदा, आबुल हुसैन, कुणाल सिंह, जय भांडारी, शेख जहरलाल, शेख रियाजुल इस्लाम, कृष्ण पाल, विनोद राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें