गृहस्वामी सोते रहे, चोर दरवाजा तोड़ उड़ा ले गए हजारों के सामान

कुछ दिन बाद ही बिंदेश्वरी कापरी की नतिनी का विवाह होना संपन्न होना था. इसको लेकर विवाह का सारा सामान धीरे-धीरे जुटा रहे थे.

By ANAND JASWAL | June 4, 2025 6:30 PM
feature

नोनीहाट. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भालकी पंचायत के भालकी गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक घर से लगभग 90 हज़ार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी. इस मामले को लेकर गृहस्वामी बिंदेश्वरी कापरी ने बताया कि वे सभी प्रतिदिन की तरह घर में सो रहे थे. जब सुबह सोकर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. वहीं घर का दरवाजा, बक्सा एवं गोदरेज अलमीरा टूटा हुआ था. कुछ दिन बाद ही बिंदेश्वरी कापरी की नतिनी का विवाह होना संपन्न होना था. इसको लेकर विवाह का सारा सामान धीरे-धीरे जुटा रहे थे. चांदी का जेवर 30000 हज़ार रुपये का, बर्तन 5000 रुपये का व नगदी करीब 30 हजार रुपये चोरी कर ली गयी है. मामले को लेकर बिंदेश्वरी कापरी ने जरमुंडी थाना को लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के ऊपर मामला दर्ज कराया है. वहीं उसी रात एक और वारदात बलराम मंडल के घर में की गयी. उनके यहां 4000 रुपये नकद, सात भर की चांदी की पायल करीब 7000 रुपये कीमत की, बर्तन एवं कीमती साड़ी की चोरी हुई बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version