डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची तेतरिया डंगाल संवाददाता, दुमका डीएसपी इकुड डुंगडुंग के नेतृत्व में पुलिस की टीम मसलिया के तेतरिया डंगाल गांव पहुंची, जहां बुधवार की दोपहर साइबर अपराधी की तलाश में अनुसंधान करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. हमले में सरकारी जीप का चालक, दो सहायक अवर निरीक्षक सनत बास्की व गौतम मंडल तथा सिपाही इंद्रजीत मुर्मू जख्मी हो गये थे. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मिली सूचना का न केवल अपने स्तर से सत्यापन किया, बल्कि पुलिस पर हमला करने में संलिप्त रहे लोगों की पहचान की कोशिश भी की. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले अधिकांश लोग गांव से बाहर चले गये थे. गांव में सन्नाटा पसरा था. हालांकि पुृलिस ने अपनी छापेमारी जारी रखी है. बता दें कि बुधवार दोपहर के वक्त मसलिया थाना को सूचना मिली थी कि खुटोजारी पंचायत के बड़ा तेतरिया गांव में कुछ साइबर अपराधी एकत्रित हुए हैं. वहां से लोगों को शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम इसका सत्यापन करने के लिए पहुंची. काम कर ही रही थी, कुछ ग्रामीण एकजुट हो गये और विरोध किया. पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ऐसे में पुलिस की टीम को लौटना पड़ा था.
संबंधित खबर
और खबरें