प्रतिनिधि, बासुकिनाथ चैत्र पूर्णिमा पर शनिवार को बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. चैत्र पूर्णिमा हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा है. इस दिन स्नान और दान करना बहुत शुभ माना जाता है. मंदिर प्रभारी बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक गर्भगृह में जलाभिषेक कराने को लेकर अधिकारी व कर्मी लगे रहेंगे. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु जलार्पण करेंगे. शीघ्रदर्शनम की भी व्यवस्था रहेगी. बताया मंदिर का पट साढ़े चार बजे भोर में खुलेगा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. मंदिर प्रभारी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. पूर्णिमा को हजारों श्रद्धालुओं के जलार्पण करने की संभावना है. बाबा मंदिर में स्थानीय व दूरदराज गांव से भी श्रद्धालु आयेंगे. पूर्णिमा पर सत्यनारायण भगवान की भी पूजा होती है. दान करने का भी विशेष महत्व है.
संबंधित खबर
और खबरें