निरीक्षण में तीसरी बार भी बंद मिला तिलाबाद स्वास्थ्य केंद्र

प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने सोमवार को कई पंचायतों का निरीक्षण किया. उन्होंने तिलाबाद उप स्वास्थ्य केंद्र का तीसरी बार दौरा किया, जो हर बार की तरह बंद मिला.

By ANAND JASWAL | June 2, 2025 7:53 PM
feature

प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने सोमवार को कई पंचायतों का निरीक्षण किया. उन्होंने तिलाबाद उप स्वास्थ्य केंद्र का तीसरी बार दौरा किया, जो हर बार की तरह बंद मिला. बीडीओ ने बताया कि केंद्र में एएनएम और एमपीडब्ल्यू पदस्थापित हैं, लेकिन दोनों 12:30 बजे तक अनुपस्थित थे. कहा कि वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी. पाथराबाद में डीलर की दुकान के निरीक्षण में दुकान के बाहर सूचना बोर्ड नहीं लगे होने पर डीलर को शो-कॉज किया है. 10:30 बजे सुग्गापहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां एक भी बच्चा मौजूद नहीं था. केंद्र मिट्टी की दीवार वाले कच्चे मकान में संचालित हो रहा था, जिसमें शौचालय, बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं थी. बीडीओ ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजने की बात कही. बीडीओ ने आइआइटी सापचाला और आयुष्मान आरोग्य केंद्र अजमेरी का भी निरीक्षण किया. कहा कि प्रशिक्षण व्यवस्था संतोषजनक नहीं पायी गयी. शौचालय और स्नानघर की हालत खराब थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version