संवाददाता, दुमका दुमका में जनजातीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे जनजाति कौशल विकास परियोजना 1.0 के तहत घासीपुर पंचायत भवन में प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह संकुल संयोजक सुनील सोरेन ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया. विशिष्ट अतिथि घासीपुर पंचायत की मुखिया पायल हांसदा, विकास भारती बिशुनपुर के परियोजना समन्वयक कुणाल कुमार झा, जन शिक्षण संस्थान विकास भारती दुमका के प्रभारी निदेशक मोती उपाध्याय, कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम कुशवाहा व दर्शन हेंब्रम के साथ मोबिलाइजर आनंद कुमार की उपस्थिति रही. श्री सोरेन कहा कि जनजातीय युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है. परियोजना समन्वयक कुणाल कुमार झा ने बताया कि एनिमल हेल्थ वर्कर, उद्यमिता विकास एवं कृषि बागवानी जैसे क्षेत्रों में कुल 270 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी दर्शन हेंब्रम ने शिविर का समापन कराया.
संबंधित खबर
और खबरें