कुमगाढ़ा में एक माह से ट्रांसफाॅर्मर खराब, 30 घरों में अंधेरा

उपभोक्ताओं को अंधेरा में रात गुजारनी पड़ रही है.

By ANAND JASWAL | June 15, 2025 8:41 PM
feature

मसलिया. प्रखंड क्षेत्र की कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत कुमगाढ़ा में बीते एक महीना से ट्रांसफाॅर्मर खराब होने के कारण 30 घरों में अंधेरा है. उपभोक्ताओं को अंधेरा में रात गुजारनी पड़ रही है. 30 परिवारों के समक्ष बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऊमस भरी गर्मी में लोगों को बिजली नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से गांव में एक महीना से बिजली नसीब नहीं हो रही है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है. यह ट्रांसफाॅर्मर दो माह पूर्व भी खराब था. विभाग के कर्मियों के द्वारा मरम्मत कराया गया था. फिर खराब होने से ग्रामीण परेशान है. बीते एक महीना से गांव के ट्रांसफाॅर्मर खराब की पड़ा है. विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है. ग्रामीणों ने खराब पड़ा ट्रांसफाॅर्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीण सुशील टुडू, संतोष टुडू, मेनसल टुडू, लखन मुर्मू, बाबूलाल सोरेन, पानमुनी हांसदा, अलंदो हेंब्रम आदि अविलंब ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version